ससुराल में इस तरह बीत रहे धनाश्री के दिन, अपनी ननद को इस नाम से पुकारती हैं चहल की वाइफ

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री (Dhanashree Verma) दुबई में हनीमून मना के वापस इंडिया लौट आए हैं। फिलहाल दोनों गुरुग्राम में अपने घर पर है और शादी के बाद परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच चहल की वाइफ सोशल मीडिया पर शादी के बाद अपनी रूटीन की कुछ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ननद का जन्मदिन भी मनाया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी  पर पोस्ट की। इस फोटो की सबसे खास बात ये हैं कि धनाश्री इसमें अपनी ननद को दीदी या भाभी नहीं बल्कि सिम्बा कहकर बुला रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी ये क्यूट फोटो...

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 9:13 AM / Updated: Jan 07 2021, 09:19 AM IST
16
ससुराल में इस तरह बीत रहे धनाश्री के दिन, अपनी ननद को इस नाम से पुकारती हैं चहल की वाइफ

22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा इस वक्त अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में हैं। दुबई से अपना हनीमून मनाने के बाद चहल और धनाश्री परिवार को समय दे रहे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

26

इस बीच पूरे परिवार ने चहल की बहन गीता चहल (Geeta Chahal) का जन्मदिन भी मनाया। धनाश्री ने अपने ननद-ननदोई की एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। फोटो में युजवेंद्र की बहन और जीजा अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

36

हालांकि इस फोटो पर धनाश्री ने जो कैप्शन लिखा है वो सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। दरअसल, नई-नवेली दुल्हन अपनी ननद को सिम्बा नाम से पुकार रही है। सिम्बा लायन किंग मूवी में एक शेर का नाम था। वहीं धनाश्री ने लिखा कि 'आप दोनों बेहद क्यूट हैं।'
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

46

इसके साथ ही धनाश्री ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह ये बता रही हैं कि ससुराल में उनके दिन की शुरुआत कैसे होती है। दरअसल, इस फोटो में वह अपने ब्रेकफास्ट रूटीन के बारे में फैंस को बता रही है। फोटो में 2 जूस और कुछ सलाद के बाउल रखें नजर आ रहे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

56

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फोटोज और डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर धमाल मचाते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में तैयार होकर ‘अरे रे अरे’ गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

66

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम के स्टार स्पिनर स्वदेश लौट आए थे। यहां आने के बाद ही उन्हें अपनी मंगेतर से शादी कर ली। दोनों की शादी गुरुग्राम में ही हुई थी, जहां ज्यादा गेस्ट तो नहीं आए थे पर चहल के साथी शिखर धवन जरूर पहुंचे थे।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos