कार्तिक ने बताया कि धोनी आज भी वैसे ही सरल इंसान हैं जैसे पहली मुलाक़ात में दिखे थे। स्टार स्पोर्ट्स पर कार्तिक ने कहा, "2003-2004 में मैं जब पहली बार उनके (माही के) साथ इंडिया ए के टूर पर गया था। वह बेहद सरल किस्म के इंसान थे। वह अभी भी बिल्कुल वैसे ही हैं। अंदर से बेहद शांत इंसान।"