क्या आप जानते हैं 2011 वर्ल्डकप से जुड़े ये मजेदार फैक्ट, युवराज से ज्यादा सफल रहा था श्रीलंका का यह खिलाड़ी

नई दिल्ली. टीम इंडिया को 2011 वर्ल्डकप फाइनल जीते 9 साल हो चुके हैं। आज के दिन ही भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 10 गेंद रहते ही 277 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। भारत के लिए गौतम गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी इस मैच में 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम के लिए विनिंग शॉट भी लगाया था। पर इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने जिनकी तरफ आमतौर पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इस जीत के 9 साल बाद हम आपको बता रहे हैं, इस वर्ल्डकप से जुड़े 10 मजेदार फैक्ट। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 6:43 AM IST
110
क्या आप जानते हैं 2011 वर्ल्डकप से जुड़े ये मजेदार फैक्ट,  युवराज से ज्यादा सफल रहा था श्रीलंका का यह खिलाड़ी
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले युवराज सिंह आमतौर पर अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, पर इस टूर्नामेंट में वो बतौर गेंदबाज ज्यादा सफल रहे थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट निकाले थे और 362 रन बनाए थे।
210
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान इस टूर्नामेंट में युवराज से भी आगे रहे थे। उन्होंने 500 रन बनाने के अलाव 8 विकेट भी निकाले थे।
310
इस वर्ल्डकप में आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने सबसे तेज पारी खेली थी। उन्होंने 113 रन बनाए थे, पर टीम के स्कोर में उनका योगदान सिर्फ 17 फीसदी ही था। वहीं साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स ने 107 रन बनाए थे और टीम के स्कोर में उनका योगदान 24 फीसदी था। इस लिहाज से डविलियर्स की पारी केविन ओ ब्रायन से बेहतर थी।
410
इस टूर्नामेंट में एक बेहतरीन पारी खेलकर आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन अपने देश के पोस्टर ब्वाय बन गए थे और उन्होंने जमकर तारीफ बटोरी थी। हालांकि उनके भाई नील ओ ब्रायन ने पूरे टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाजी की और उनसे 7 रन ज्यादा भी बनाए थे।
510
यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम 0-4 से बांग्लादेश से हार गई थी। इस समय किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह टीम नॉकआउट तक पहुंचेगी, पर कीवी टीम ने सेमीफाइनल खेलकर सभी को चौका दिया था।
610
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी यह वर्ल्डकप खेला था, पर किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया। विराट इस टूर्नामेंट के गुमनाम हीरो रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी।
710
इंग्लैंड के रवि बोपारा ने जोनाथन ट्रॉट ने 5 बार अपनी टीम को संकट से निकाला था। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश को हराया था और भारत के साथ मैच टाई कराया था।
810
इंग्लैंड के जॉनाथन ट्रॉट ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल थे। वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थे।
910
कनाडा के लिए खेलने वाले हरवीर सिंह को टूर्नामेंट का सबसे प्रभावी गेंदबाज माना गया था। वो मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
1010
लक्ष्य का पीछा करने के मामले में भारत के गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, धोनी और रैना को सबसे सक्षम खिलाड़ी माना गया। इस सूची में सचिन और सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम नहीं था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos