इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत के बाद इमोशनल हुए भारतीय खिलाड़ी, कैप्टन Virat Kohli को याद आए पूर्व कप्तान MS Dhoni

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड (England Vs India) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स पर 151 रनों से ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए। भारत ने 5वें दिन के खेल के आखिरी सेशन में ही घरेलू टीम को मात दी। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और कई अन्य लोगों ने मैसेज, फोटो और वीडियो पोस्ट किए। आइए आपको भी दिखाते हैं, जीत के भारतीय टीम का रिएक्शन कैसा रहा....

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 2:46 AM IST

18
इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत के बाद इमोशनल हुए भारतीय खिलाड़ी, कैप्टन Virat Kohli को याद आए पूर्व कप्तान MS Dhoni

जीत के बाद उत्साहित कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर लिखा- 'क्रिकेट का क्या खेल है। हर कोई कदम बढ़ा रहा है, टीम के कमिटमेंट और एटीट्यूड से प्यार है। लड़कों के आगे जाने का रास्ता।'

28

वहीं, जीत के प्रेस क्रॉफ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली को पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई। भारत की यह लॉर्ड्स में तीसरी जीत है। इससे पहले हमने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यहां जीत दर्ज की थी। कोहली ने कहा, 'मैं 2014 में धोनी भाई के साथ उस टीम का हिस्सा था लेकिन आज 60 ओवरों में जीत हासिल करना लाजवाब रहा।'

38

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने टीम के किए गए प्रयास की सराहना करते हुए लिखा- 'पूरा प्रयास पूरी जीत है!। अच्छा किया लड़कों !!! यह टीम इंडिया से इंडिया के लिए है !! #INDvENG जय हिंद !!।'

48

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'देर आए दुरुस्त आए! लॉर्ड्स में शानदार जीत। उचित टीम शो। एक यादगार!'

58

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम की भूख और इच्छा के बारे में लिखा, जिसने उन्हें लॉर्ड्स में इस अविश्वसनीय जीत तक पहुंचाया। उन्होंने लिखा-: 'हम भूखे थे, इच्छा थी और हमने इसे दिखाया! हर कोई आया और हमने लॉर्ड्स को एक जीत के साथ छोड़ दिया जिसे हम जल्द ही नहीं भूलेंगे। हम इस गति से और आगे बढ़ते हैं।'

68

भारत की शानदार जीत के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी पोस्ट किया और लिखा- 'एक यादगार खेल, प्रदर्शन पर एक शानदार लड़ाई की भावना। #homeofcricket पर एक टीम के रूप में हमारे लिए शानदार जीत। आइए गति को आगे बढ़ाएं।'

78

बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल करने वाले मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद एक टीम की तस्वीर पोस्ट की और लिखा- 'लॉर्ड्स में आज की बेहद खास जीत, जिसे मैं आने वाले सालों तक याद रखूंगा। इस टीम को चुनौतियां पसंद हैं। सभी से एक ओवरऑल ऑलराउंड प्रदर्शन।'

88

बल्लेबाजी में शमी का साथ देने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jaspreet bumrah) ने ट्वीट कर लिखा- 'इस जीत के बाद हम जिन भावनाओं से गुजर रहे हैं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता! पूरी टीम पर बहुत गर्व है।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos