बता दें कि आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले डु प्लेसिस इस बार भी आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। इस बार आईपीएल की नीलामी 18 फरवरी को चैन्नई में होने वाली है। फाक डु प्लेसिस के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 84 मैचों में 2302 रन अपने नाम किए है, जिसमें 96 रन उनका बेस्ट स्कोर है।