सिर पर पगड़ी और नीचे लुंगी पहने नाचे भज्जी पाजी, इस फिल्म से करने जा रहे हैं डेब्‍यू

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के स्पिनर रह चुके हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब क्रिकेट के मैदान के बाद फिल्‍मों में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। भज्‍जी तमिल फिल्‍म फ्रेंडशिप (Friendship) से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म के सेट से हरभजन सिंह ने कुछ तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की है, जिसमें वह चमकदार नीली शर्ट के साथ सिर पर पटका बांधे और लुंगी पहने नजर आ रहे हैं। हरभजन के अलावा फोटो में कुछ अन्य स्टार कलाकार भी नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं नॉर्थ-साउथ का ये अनोखा मेल..

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 1:37 AM IST

17
सिर पर पगड़ी और नीचे लुंगी पहने नाचे भज्जी पाजी, इस फिल्म से करने जा रहे हैं डेब्‍यू

क्रिकेट और फिल्मों का कनेक्शन बहुत पुराना है। कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर अपना कमाल दिखा चुके हैं। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है। भारतीय टीम के शानदार स्पिनर रहे हरभजन सिंह अब फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

27

हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म फ्रेंडशिप के फाइनल शेड्यूल की शुरुआत कर दी है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की और लिखा कि 'जेट स्पीड में फ्रेंडशिप मूवी का फाइनल शेड्यूल प्रोडक्शन ने पूरा किया है। मैं एक नए अवतार में, एक अलग पिच में सिनेमाघरों में आपसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस गर्मी में लेट्स रॉक।'

37

इन तस्वीरों में भज्जी पाजी आधी फोल्ड की हुई लुंगी पहले डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक में नॉर्थ और साउथ का पूरा कॉबिनेशन नजर आ रहा है। सिर पर पटका और आंखों में चश्मा लगाए भज्जी एक दम स्टार लग रहे हैं।

47

बता दें कि हरभजन की डेब्‍यू फिल्‍म फ्रेंडशिप तमिल भाषा में होगी जो इस साल रिलीज की जाएगी। इस फिल्‍म में भज्‍जी साउथ इंडियन एक्‍टर अर्जुन के साथ एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। फिल्‍म का डायरेक्शन जॉन पॉल और सैम सूर्या ने किया है।

57

हरभजन ने जून 2020 में अपनी पहली फिल्म के पोस्टर को शेयर किया था। ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के बाद शूटिंग में लेट होने के चलते इसके इस साल गर्मी में रिलीज होने की उम्मीद है।

67

मूवी के साथ-साथ हरभजन इस बार आईपीएल में भी धूम मचाते नजर आएंगे। पिछले सीजन में उन्होंने अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था, लेकिन इस बार वह सबसे ज्यादा बेस प्राइस (2 करोड़) के साथ आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने वाले हैं। 

77

बता दें कि 18 फरवरी को चैन्नई में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होने वाला है। जिसमें 8 टीमों में 61 खिलाड़ियों की जगह खाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की हरभजन सिंह को किस टीम में जगह मिलती हैं। बात दें कि आईपीएल के 160 मैचों में भज्जी ने 150  विकेट और 829 रन अपने नाम किए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos