Happy Birthday Raman Lamba: समय से पहले ही अस्त हो गया भारतीय क्रिकेट का ये चमकता हुआ सितारा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा (Raman Lamba) का जन्म 2 जनवरी, 1960 को मेरठ में हुआ था। रमन एक योग्य क्रिकेटर थे लेकिन एक हादसे ने उनके क्रिकेट करियर और उनकी जीवन लीला को ही समाप्त कर दिया। केवल 38 साल की उम्र में ही यह क्रिकेटर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 3:56 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 09:33 AM IST

17
Happy Birthday Raman Lamba: समय से पहले ही अस्त हो गया भारतीय क्रिकेट का ये चमकता हुआ सितारा

बात 19 अप्रैल, 1986 की है जब रमन बांग्लादेश में एक क्लब क्रिकेट मैच खेल रहे थे। उस मैच में वे फील्डिंग करने के दौरान अपने एक साथी खिलाड़ी से टकराकर चोटिल हो गए थे। रमन के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी। ये चोट उनके लिए इतनी जानलेवा साबित हुई की वे फिर कभी मैदान में नहीं उतर सके। 

27

तीन दिनों तक जिन्दगी की जंग लड़ने के बाद 22 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया। रमन के इलाज के लिए दिल्ली से एक न्यूरोसर्जन को भी बुलाया गया था लेकिन इससे पहले ही वे जिन्दगी की जंग हार गए।  

37

रमन बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट खेलते थे। उस मैच में रमन अबाहनी क्लब की ओर से खेल रहे थे। उस टीम के कप्तान खालिद मसूद ने उन्हें हेलमेट पहनने की भी सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। इसी गलती की सजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 

47

रमन लांबा का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका था। उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने 32 वनडे मैच भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। वन डे मैचों में उनके नाम कुल 783 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। 

57

रमन के वनडे क्रिकेट की शुरुआत धमाकेदार रही थी और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 64 रन बनाए थे। उन्होंने अपने छठे मैच में 102 रनों की पारी खेली थी। 

67

अपनी डेब्यू वनडे सीरीज में रमन ने 6 मैचों में कुल 278 रन बनाए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। 

77

रमन ने आयरलैंड के लिए भी खेली क्रिकेट

रमन ने अपना अंतिम वनडे मैच 1989 में खेला था। 1990 में रमन आयरलैंड गए, जहां उन्होंने कुछ समय क्लब क्रिकेट खेले। उन्होंने आयरलैंड की ओर से 4 अनऑफिशियल वनडे मैच भी खेले थे। आयरलैंड में खेल के दौरान ही उनकी मुलाकात आयरिश लड़की किम से हुई। जल्द ही दोनों का प्यार शादी तक पहुंच गया। रमन और किम को दो बच्चे हुए। किम रमन की मौत से इस कदर टूट गई फिर कभी भारत नहीं आई। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos