रमन ने आयरलैंड के लिए भी खेली क्रिकेट
रमन ने अपना अंतिम वनडे मैच 1989 में खेला था। 1990 में रमन आयरलैंड गए, जहां उन्होंने कुछ समय क्लब क्रिकेट खेले। उन्होंने आयरलैंड की ओर से 4 अनऑफिशियल वनडे मैच भी खेले थे। आयरलैंड में खेल के दौरान ही उनकी मुलाकात आयरिश लड़की किम से हुई। जल्द ही दोनों का प्यार शादी तक पहुंच गया। रमन और किम को दो बच्चे हुए। किम रमन की मौत से इस कदर टूट गई फिर कभी भारत नहीं आई।