उन्होंने भारत के लिए 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 में 932 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने छह वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी है, जिसमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली थी।
(Photo Source- Instagram)