- Home
- Sports
- Cricket
- दिग्गज रहे फेल, इन 5 युवा खिलाड़ियों ने दिलाई KKR को जीत, 1 की भारतीय टीम में एंट्री पक्की
दिग्गज रहे फेल, इन 5 युवा खिलाड़ियों ने दिलाई KKR को जीत, 1 की भारतीय टीम में एंट्री पक्की
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में बुधवार को हुए सुपर इंटरेस्टिंग मैच में युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सिक्सर लगाकर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs DC) के बीच हुए मैच में कोलकाता ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मीडिल ओवर में कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे कप्तान मॉर्गन से लेकर धाकड़ बल्लेबाज सुनील नारायण तक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, पर युवा खिलाड़ियों ने मैच की कमान अपने हाथों में रखी और बेहतरीन शुरुआत देने के साथ ही इस टीम को अंजाम तक पहुंचाया। आइए हम आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के उन 5 हीरो के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने 135 रनों का लक्ष्य केकेआर को दिया। दिल्ली की टीम को रोकने में कोलकाता के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, जिसमें युवा खिलाड़ी शिवम मावी (Shivam Mavi) शामिल हैं। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया। अपने स्पेल में उन्होंने 9 गेंदें डॉट डाली। जिसके चलते दिल्ली की टीम बड़ा लक्ष्य नहीं बना पाई।
(Photo Source- iplt20.com)
इसके साथ ही गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने कमाल करके दिखाया। उनकी गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज उनकी बॉल पर शॉट मारने से कतराता रहा। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
(Photo Source- iplt20.com)
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। जिसका जिम्मा सलामी बल्लेबाजों ने बखूबी संभाला। इसी साल भारतीय टीम में शामिल हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 46 गेंदों पर 46 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्के लगाया।
(Photo Source- iplt20.com)
आईपीएल 2021 का वह खिलाड़ी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हैं, वह है वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण 55 रनों की पारी खेली। 41 बॉलों में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के मारे। बता दें कि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल के बाद यूएई में ही रोका गया हैस क्योंकि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
(Photo Source- iplt20.com)
एक समय जब लग रहा था कि यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के हाथों में चला गया है और कोलकाता को 6 बॉलों में 7 रनों की जरूरत थी। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद दूसरे एंड पर खड़े राहुल त्रिपाठी को जब स्ट्राइक मिली उस समय 2 बॉल पर 6 रनों की जरूरत थी और उन्होंने अपने बल्ले से शानदार छक्का लगाते हुए कोलकाता को यह जीत दिलाई। अपने पारी में भले ही उन्होंने 11 बॉल पर 12 रन बनाए हो, लेकिन वह अपनी टीम के हीरो हैं।
(Photo Source- iplt20.com)