...तो धोनी तोड़ देते रनों के कई रिकॉर्ड, माही के प्रशंसकों को पसंद आएगी गौतम गंभीर की ये बातें

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (माही) को उम्दा बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करने की जरूरत नहीं। क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में पूर्व कप्तान ने अनगिनत मौकों पर अपनी बैटिंग से दिखाया है कि वो किस स्तर के बल्लेबाज हैं। ज्यादातर मौकों पर छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले माही को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 5:48 AM IST
16
...तो धोनी तोड़ देते रनों के कई रिकॉर्ड, माही के प्रशंसकों को पसंद आएगी गौतम गंभीर की ये बातें

धोनी के खाते में होते और ज्यादा रन 
लक्ष्य पीछा करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कोहली-धोनी की तुलना में गंभीर ने धोनी को सर्वश्रेष्ठ माना। स्टार स्पोर्ट्स के शो में गंभीर ने कहा, "दोनों बल्लेबाजों में तुलना मुश्किल है। कोहली नंबर-3 पर जबकि धोनी 6 या 7 नंबर पर बैटिंग करते हैं। धोनी अगर नंबर 3 पर खेलते तो वह बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड (अब तक) तोड़ देते।" गंभीर ने यह भी माना कि मौजूदा कमजोर बॉलिंग लाइनअप का भी धोनी को ऊपरी क्रम में फायदा मिलता।  
 

26

धोनी को इस बात का मिलता फायदा 
गौतम गंभीर ने कहा कि दुनिया ने नंबर 3 पर माही की बल्लेबाजी को मिस किया है। धोनी करियर की शुरुआत में कुछ मौकों पर टॉप ऑर्डर पर बैटिंग कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए खूब सारे रन भी बनाए। बताते चलें कि शो में मौजूद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान से भी यही सवाल पूछा गया था। लेकिन पठान ने कोहली को सर्वश्रेष्ठ माना।  

36

दुनिया को लेकर दुनिया ने मिस की ये चीज 
गंभीर ने यह भी कहा कि टीम इंडिया की कप्तानी करने की वजह से धोनी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने कहा, "अगर ऐसा हुआ होता (नंबर 3 पर बैटिंग) तो धोनी दुनिया के अलग तरह के खिलाड़ी होते। हो सकता है कि उनके खाते में और ज्यादा रन होते वो कई रिकॉर्ड भी तोड़ देते और ज्यादा रोमांचकारी क्रिकेटर होते।" 

46

किसी भी वक्त कोहली बेहतर बल्लेबाज 
बातचीत के दौरान पठान, गंभीर की बात से सहमत नहीं दिखे। पठान ने कहा, "उनके पास (धोनी) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका था। मगर उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। धोनी और विराट की तुलना करेंगे तो विराट तकनीक की वजह से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं।" 

56

हालांकि पठान ने यह भी माना कि वो धोनी की बल्लेबाजी को खारिज नहीं कर रहे हैं। पठान ने कहा, धोनी महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मगर वो किसी भी समय विराट को चुनना पसंद करेंगे। 

66

बातचीत में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने विश्व की मौजूदा बॉलिंग लाइनअप को पहले के मुक़ाबले साधारण माना। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos