हाल ही में तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहा था माही भाई मेरे पास आए और कहा, 'मुझे पता है कि उस वक्त कैच ड्रॉप हो गया था लेकिन तुम्हें तो अच्छी गेंद डालनी चाहिए थी। मैंने उनसे कहा कि गलती से मेरे हाथ से गेंद छूद गई थी। इस पर उन्होंने सख्त लहजे में मुझसे कहा "देख बेटा बहुत लोग आए मेरे सामने और बहुत लोग खेल के निकल गए, झूठ मत बोल। हम तुम्हारे कप्तान हैं, ये बेवकूफ किसी और को बनाना।"