गंभीर ने कहा, 'आज दो नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, गेंदबाजों के पास रिवर्स स्विंग खत्म हो चुकी है, फिंगर स्पिनर के लिए पिच मददगार नहीं होती है। 50 ओवर के खेल में पांच फील्डर घेरे के अंदर रहते हैं, जिससे बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं। ' गंभीर ने कहा ,‘सचिन तेंदुलकर ने तब शानदार बल्लेबाजी की जब सर्कल के भीतर चार फील्डर होते थे। जबकि अब के क्रिकेट में पांच रहते हैं। मैं तेंदुलकर को चुनूंगा। ’ आजकल वनडे क्रिकेट में दो सफेद गेंद ली जाती है जबकि तीन पावरप्ले भी होते हैं। '