महाअष्टमी पर गौतम गंभीर ने किया कन्यापूजन, बेटियों के पैर धुलने की तस्वीर वायरल

 गौतम गंभीर ने महाअष्टमी पर कन्यापूजन के दौरान बेटियों के पैर धुलने की तस्वीरें शेयर की हैं, गौतम गंभीर ने ट्विटर पर फोटो के साथ लिखा कि दो लड़कियों के पिता के रूप में, मैं धीरे-धीरे अपने पेडिक्योर स्किल्स को बेहतर कर रहा हूं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2019 12:39 PM IST / Updated: Oct 08 2019, 06:34 PM IST
15
महाअष्टमी पर गौतम गंभीर ने किया कन्यापूजन, बेटियों के पैर धुलने की तस्वीर वायरल
परिवार के साथ मस्ती करते हुए भी कई पोस्ट: गंभीर अपने प्रियजनों के प्रति सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी दर्शाते रहते हैं। उन्होंने परिवार के साथ मस्ती के दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।हाल ही में, उन्होंने दो तस्वीरें साझा की थीं जिनमें से एक में वो एक गेंद को कैच करने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में गंभीर अपनी दोनों बेटियों को पकड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में गंभीर ने खुद को एक क्रिकेटर के तौर पर बुरा कैचर बताया और पिता होने के नाते असाधारण कहा है।
25
क्रिकेट के बाद राजनीति में आए गंभीर: गौतम गंभीर ने एक राजनेता के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बने हैं।
35
क्रिकेट के बाद राजनीति में आए गंभीर: गौतम गंभीर ने एक राजनेता के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बने हैं।
45
काम के साथ परिवार का भी रखते हैं ख्याल: 2019 लोकसभा चुनाव में गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के अरविंद सिंह लवली और आम आदमी पार्टी (आप) के आतिशी को हराकर सांसद बने। गौैतम गंभीर के परिवार में उनकी उनकी पत्नी नताशा गंभीर और दो बेटियां हैं। गंभीर ने गुरुग्राम में 29 अक्टूबर, 2011 को नताशा जैन से शादी की थी। गौतम गंभीर की बेटियों के नाम अनाइज़ा और अजीन है। अजीन का जन्म 2014 में हुआ था और तीन साल बाद 2017 में उनकी छोटी बेटी अनाइजा का जन्म हुआ।
55
विश्व कप फाइनल के हीरो रहे गंभीर: गौतम गंभीर क्रिकेट के सभी प्रारुपों से 10 महीने पहले ही संन्यास ले चुके हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गंभीर देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार हैं। 2007 के टी 20 विश्व कप और 2011 विश्वकप के फाइनल मैच जिताने में गंभीर का अहम योगदान रहा था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos