RCB को लगा 14.25 करोड़ का चूना ! मैक्सवेल बुरी तरह से फेल, सोशल मीडिया सहित साथी खिलाड़ी ने भी उड़ाया मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 फरवरी को आईपीएल 2021  (ipl2021) की नीलामी (auction) में क्रिस मॉरिस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर भी खूब पैसों की बारिश हुई। इस साल पंजाब से रिलीज होने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकार अपनी टीम में शामिल किया है। इसके बाद से वह काफी चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इस मैच में मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में आईपीएल के बिग शो के इस तरह फेल होने पर यूजर्स कह रहे हैं कि आरसीबी को करोड़ों का चूना लग गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 3:55 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 10:07 AM IST

18
RCB को लगा 14.25 करोड़ का चूना ! मैक्सवेल बुरी तरह से फेल, सोशल मीडिया सहित साथी खिलाड़ी ने भी उड़ाया मजाक

आईपीएल से पहले क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस काफी मायने रखती है। बेहतरीन फॉर्म उन्हें और उनकी टीम को आगे बढ़ने में मदद करती है, जबकि खराब फॉर्म उनके साथ-साथ पूरी टीम का नुकसान करती हैं।

28

13 साल से जीत का सूखा झेल रही आरसीबी की टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया का शानदार ऑलराउंडर मैक्सवेल को शायद इसलिए टीम में शामिल किया होगा, कि उनके जीत का सूखा आईपीएल के 14वें सीजन में खत्म हो जाए, लेकिन मैक्सवेल की मौजूदा स्थिति देख कंफ्यूजन हो रहा है कि ये बल्लेबाज आईपीएल में चलेगा भी या नहीं।

38

बता दें कि मैक्सवेल का पिछला आईपीएल सीजन भी बेहद खराब गया था, उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं लगा था। 18 मैचों में वह सिर्फ 108 रन ही बना पाए थे और 3 विकेट अपने नाम किए थे। शायद यहीं कारण था कि इस साल प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें अपने स्कॉड से रिलीज कर दिया था।

48

हालांकि विराट कोहली की टीम आरसीबी ने उनपर विश्वास जताया और उन्हें पिछले साल से ज्यादा कीमत पर खरीदा। आरसीबी ने अपने बैटिंग ऑर्डर को मजबूत बनाने के लिए उनपर 14.25 करोड़ की बोली लगाई।

58

आईपीएल ऑक्शन के तुरंत बाद उनकी निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद खुद उनके टीम मेट डेविड वॉर्नर ने उनकी चुटकी ली। वॉर्नर ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के नतीजे खराब नहीं रहे। हैरानी की बात ये है कि एक टीम आपको रिलीज करती है और दूसरी टीम आपको पहले से ज्यादा कीमत पर खरीद लेती है।

68

इतना ही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने भी मैक्सवेल को खूब ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में मैक्सवेल ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया इसके बावजूद वो बड़ी कीमत पर बिके, जो हैरान करने वाला है।

78

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने ये फोटो शेयर कर लिखा कि, मैक्सवेल की परफॉर्मेंस देखने के बाद विराट कोहली- ओए चूना लगा दिया।

88

इस तरह की कई सारी फोटो शेयर कर उनपर खूब मीम्स बनाएं जा रहे हैं। हालांकि आईपीएल और न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही मैक्सवेल का बल्ला शांत रहा हो, लेकिन अपने होम ग्राउंड पर उन्होंने भारत के खिलाफ टी 20 मैचों मे 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos