लग्जरी कार और टैटू का शौकीन है ये क्रिकेटर, सुर्खियों में रहे अफेयर, इस एक्टर की बेटी से भी जुड़ा नाम

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) का आज जन्मदिन है। केएल राहुल आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आज उनकी टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।  जन्मदिन के मौके पर हम आपको केएल राहुल के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। 18 अप्रैल 1992 को मैंगलोर में केएन लोकेश और राजेश्वरी के मुल्की घर में केएल राहुल का जन्म हुआ। उनके पिता लोकेश नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (NITK) में प्रोफेसर और पूर्व निदेशक हैं और उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। जानिए उनके जीवन से जुड़े कई किस्से। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2021 7:17 AM IST

16
लग्जरी कार और टैटू का शौकीन है ये क्रिकेटर, सुर्खियों में रहे अफेयर, इस एक्टर की बेटी से भी जुड़ा नाम

पिता भूल गए थे नाम
राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने सुनीश गावस्कर के बेटे के नाम पर अपने बेटे का नाम रखने के लिए सोचा था। जब केएल लोकेश अपने बेटे का नामकरण कर रहे थे, तब रोहन नाम भूल गए। उन्हें लगा कि सुनील गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है और यही नाम उन्होंने अपने बेटे को केएल राहुल नाम दे दिया। जबकि सुनील गावस्कर के बेटे का नाम रोहन गवास्कर है। 

26

अभिनेत्री के साथ अफेयर की खबरें
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और भारतीय टीम के यंग खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वो अथिया की हर फोटो पर कमेंट करते हैं। यहीं से दोनों की प्यार की अफवाह तेज होती जा रही है। हालांकि इसे लेकर अभी तक दोनों ने कोई खुलासा नहीं किया है। अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे समय से अपनी नजदीकियों के कारण चर्चा में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।

36

पर्सनल लाइफ को लेकर रहते हैं चर्चा में
केएल राहुल अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। राहुल का नाम कई सिलेब्स के साथ जुड़ चुका हैं, जिसमें पहले मुन्ना माइकल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal)भी शामिल है। कहा जाता है कि केएल राहुल उन्हें डेट कर चुके हैं। दोनों को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया।

46

गाड़ियों के हैं शौकीन
राहुल के पास लैंबॉर्गिनी हुराकैन स्पाइडर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज बेंज C43, और एस्टन मार्टिन DB11 सहित कई लक्जरी कारे हैं।

56

टैटू के शौकीन
के एल राहुल के शौक भी चौंकाने वाले हैं। लग्जरी कारों के अलावा उनको टैटू बनवाने का बहुत ही बड़ा शौक है। इतना कि पूरे शरीर को गुदवाया हुआ है। उन्हें टेनिस खेलना और संगीत सुनना जैसे शौक भी हैं।

66

धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू
राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिसंबर 2014 में खेला था। राहुल को टेस्ट कैप तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही थमाई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos