Harbhajan Singh Birthday: इस शानदार घर में रहते है भज्जी पाजी और गीता बसरा, देखें इनसाइड फोटोज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में मिस्टर टर्बनेटर और भज्जी पाजी  के नाम से मशहूर हरभजन सिंह 3 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन (Harbhajan Singh Birthday) मना रहे हैं।  हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। चाहे उनकी वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra) हो या उनके बच्चे भज्जी पाजी की तरह उनका परिवार भी हमेशा चर्चा में रहता है। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखाते है उनके मुंबई स्थित आलीशान घर (Harbhajan Singh's house) की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 03 2022, 06:52 AM IST

18
Harbhajan Singh Birthday: इस शानदार घर में रहते है भज्जी पाजी और गीता बसरा, देखें इनसाइड फोटोज

हरभजन ने मुंबई की एक हाईराइज़िंग बिल्डिंग के शानदार अपार्टमेंट में खरीदा था। ये एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जहां से अरब सागर का खूबसूरत और दिलकश नजारा दिखता है।

28

इस घर को खुद गीता बसरा ने डिजाइन किया है, जो बेहद ही आकर्षक है। घर के इंटीरियर में लाइट शेड्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है।

38

घर की शुरुआत ड्राइंग रूम से होती है। इस जगह को सफेद और ग्रे रंग के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे बेहद ही रॉयल लुक देता है।

48

इसके अलावा डायनिंग एरिया भी बेहद आकर्षण है। यहां एक मिरर वॉल बनी हुआ है। वहीं डाइनिंग स्पेस में ब्राइट और खूबसूरत लाइट्स लगाई गई है।

58

भज्जी पाजी का बेडरूम भी बेहद आलीशान दिखता है। बिस्तर नरम और आरामदायक है और हरभजन को अपने अपार्टमेंट का यह जगह बहुत पसंद है।

68

हरभजन सिंह के घर में बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया भी दिया गया है। जहां उनकी बेटी और बेटा स्लाइट करते है और यहां से शानदार व्यू भी नजर आता है।
 

78

हरभजन सिंह के घर में बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया भी दिया गया है। जहां उनकी बेटी और बेटा स्लाइट करते है और यहां से शानदार व्यू भी नजर आता है।
 

88

मुंबई के इस अपार्टमेंट के अलावा हरभजन सिंह के पास जालंधर में एक बड़ी हवेली है और चंडीगढ़ जैसे शहर की पॉश कॉलोनी में भी घर है।

यह भी पढ़ें अभिनव बिंद्रा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत: स्पोर्ट्स और एथलीट्स को लेकर ओलंपिक चैंपियन ने बहुत कुछ बताया

Exclusive: अभिनव बिंद्रा ने बताया क्या था जिंदगी का सबसे शर्मनाक पल, कौन सा काम था क्रेजी, मेंटल हेल्थ जरूरी

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos