Published : Jul 30, 2021, 07:39 AM ISTUpdated : Jul 30, 2021, 10:19 AM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) का बेटा अगस्त्य (Agastya) शुक्रवार को 1 साल का हो गया। पिछले साल 30 जुलाई 2020 को उनका जन्म हुआ था। बेटे के पहले जन्म दिन पर हार्दिक उनके साथ नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बेटे को बधाई दी और एक प्यारा से वीडियो शेयर कर अगस्त्य के साथ 1 साल की पूरी जर्नी दिखाई। दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर अनुष्का शर्मा से लेकर मॉम नताशा तक ने रिएक्शन दिया। आइए अगस्त्य के जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं, उनकी 10 सबसे क्यूट सी फोटोज... View this post on Instagram A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
30 जुलाई 2021 को हार्दिक और नताशा का बेटा 1 साल का हो गया। बेटे के पहले जन्मदिन पर पापा पंड्या उनके साथ नहीं, लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। इस समय हार्दिक अपनी टीम के साथ श्रीलंका में है।
210
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले साल की शुरुआत में दुबई में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने नताशा से सगाई कर ली है।
310
इसके बाद मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी कर ली और 30 जुलाई को हार्दिक और नताशा बेटे अगस्त्य के पेरेंट्स बने। बता दें कि नताशा स्टानकोविक शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
410
हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी और फैमली की फोटो वो आए दिन इंस्टाग्राम पर शेयर करते है। वहीं, नताशा भी अपनी और बेटे की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
510
पैदा होते से ही अगस्त्य सोशल मीडिया स्टार हैं। पापा के साथ आईपीएल के लिए फोटोशूट करना हो या फिर मॉम के साथ पूल में चिल करना, उनकी हर तस्वीर इंटरनेट पर तहलका मचाती है।
610
30 जुलाई 2020 से लेकर हर महीने की 30 तारीख को हार्दिक और नताशा अपने बेटे का खास दिन सेलीब्रेट करते हैं। जिसकी तस्वीर भी वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
710
इस समय अगस्त्य अपनी मां के साथ अपने ननिहाल सर्बिया में है। जहां वह अपने नाना-नानी से कई बार एंजॉय करते नजर आए।
810
वहीं, दूसरी ओर हार्दिक अपनी टीम के साथ श्रीलंका में है, जहां उनकी टीम गुरुवार को टी20 सीरीज हार गई। हालांकि, इस मैच में क्रुणाल पंड्या के कोविड19 पॉजिटिव होने के बाद हार्दिक समेत कई क्रिकेटर्स नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वे लोग क्वारंटीन में हैं।
910
बताया जाता है कि, नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और धीरे-धीरे कपल एक-दूजे को डेट करने लगा।
1010
नताशा कई बार हार्दिक पांड्या की क्रिकेट पार्टीज में भी शामिल हो चुकी हैं। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से लेकर वह आईपीएल तक में अपने पति के साथ नजर आई थीं।