9 महीने का हुआ हार्दिक-नताशा का बेटा अगस्त्य, पापा-मम्मी ने शेयर की बेट संग क्यूट फोटो

Published : May 01, 2021, 09:10 AM ISTUpdated : May 01, 2021, 09:20 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) का बेटा अगस्त्य 9 महीने का हो गया। पिछले साल 30 जुलाई 2020 को उनका जन्म हुआ था। बेटे के 9वें महीने का पूरा होने पर मम्मी-पापा ने उसके साथ क्यूट सी फोटो शेयर की है। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें छोटू अगस्त्य पापा की तरह सिर पर टोपी लगाया नजर आ रहा है, तो मां के साथ पूल में चिल कर रहा हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं, अगस्त्य की ये क्यूट सी फोटोज...

PREV
17
9 महीने का हुआ हार्दिक-नताशा का बेटा अगस्त्य, पापा-मम्मी ने शेयर की बेट संग क्यूट फोटो

9 महीने का हुआ छोटू पंड्या
शुक्रवार यानी की 30 अप्रैल को हार्दिक और नताशा का बेटा 9 महीने का हो गया। इस दौरान हार्दिक पंड्या और उनकी वाइफ नताशा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के साथ फोटो शेयर की है।

27

अगस्त्य ने दिया ऐसा रिएक्शन
बेटे के 9 महीने का पूरा होने पर हार्दिक ने जो बेटे के साथ फोटो शेयर की है, उसमें वो और उनका बेटा टोपी लगाए कैमरे की तरफ देख रहे हैं। हार्दिक बेटे को गोद में लिए हुए है और अगस्त्य बहुत ही प्यारा सा रिएक्शन दे रहे हैं।

37

मां के साथ पूल में कर रहा चिल
हार्दिक के साथ ही नताशा ने भी बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों स्विमिंग पूल में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। अगस्त्य फोटो में क्यूट सी स्माइल दे रहा हैं। वहीं, नताशा उसे पीछे से पकड़ी हुई हैं।

47

वायरल हुई छोटू पंड्या की फोटोज
सोशल मीडिया पर हार्दिक और उनके बेटे की तस्वीर देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथी खिलाड़ी केएल राहुल से लेकर उनकी मां तक इसपर अपना रिएक्शन दिया। अबतक 19 लाख से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, नताशा और अगस्त्य की पूल साइड फोटो पर भी लगभग 6 लाख लोग रिएक्शन दे चुके हैं।

57

हर महीने सेलीब्रेट करते हैं बेटे का स्पेशल दिन
30 जुलाई 2020 से लेकर हर महीने की 30 तारीख को हार्दिक और नताशा अपने बेटे का खास दिन सेलीब्रेट करते हैं। जिसकी तस्वीर भी वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

67

पति के साथ IPL का मजा ले रही हैं नताशा
नताशा स्टेनकोविक पहली बार अपने पति के साथ आईपीएल में हार्दिक और उनकी टीम को चीयर करने आई हैं। वे अक्सर अपनी जेठानी और रोहित शर्मा की वाइफ रितिका के साथ स्टैंड्स में बैठी नजर आती हैं।

77

शनिवार को होगा CSK और MI का मैच
आईपीएल 2021 में शनिवार का दिन सुपर एंटरटेनिंग होने वाला है, क्योंकि आमने-सामने होगी 2 बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स। ऐसे में मैच का रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाना लाजमी है।

Recommended Stories