एकेडमी का बनैर देख किया क्रिकेटर का बनने का फैसला
16 सिंतबर 1995 को पंजाब के छोटे से जिले मोगा में जन्में हरप्रीत बरार को क्रिकेटर बनने का सपना बड़ी अजीब तरीके से आया। दरअसल, बचपन में जब वह अपने घर वालों के साथ मार्केट गए थे, तो वहां क्रिकेट एकेडमी का बैनर देखकर उन्होंने तय कर लिया कि वह क्रिकेटर ही बनेंगे और उसी दिन से कड़ी मेहनत शुरू कर दी।