हार्दिक पांड्या ने नताशा से पूछा मैं क्या हूं तेरा, जवाब सुनकर हंस पड़ा स्टार ऑलराउंडर, करने लगा यह हरकत

Published : Apr 14, 2020, 06:35 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं। दोनों इस दौरान खूब मस्ती भी कर रहे हैं। इसके साथ ही खेल से दूर होने के कारण हार्दिक सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मंगेतर नताशा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नताशा से पूछ रहे हैं, बेबी मैं क्या हूं तेरा। इसके जवाब में नताशा टूटी फूटी हिंदी में जवाब देती हैं, जिगर का टुकड़ा। उनका जवाब सुनकर हार्दिक भी हसने लगते हैं और उनकी नकल उतारने लगते हैं। हार्दिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। उनके फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भाभी ने क्या बात कह दी है। 

PREV
110
हार्दिक पांड्या ने नताशा से पूछा मैं क्या हूं तेरा, जवाब सुनकर हंस पड़ा स्टार ऑलराउंडर, करने लगा यह हरकत
हार्दिक और नताशा ने इस साल की शुरुआत में ही सगाई की है।
210
इससे पहले भी हार्दिक का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है।
310
सगाई करने के बाद से हार्दिक और नताशा अक्सर साथ देखे जाते हैं।
410
हार्दिक लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से वो नताशा को ज्यादा समय भी दे पा रहे हैं।
510
हार्दिक ने दुबई में एक बोट में ले जाकर नताशा को प्रपोज किया था।
610
जब हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था, तब उनके भाई क्रुणाल भी वहां मौजूद थे।
710
लॉकडाउन में क्रुणाल, उनकी पत्नी पंखुड़ी, हार्दिक और नताशा साथ रह रहे हैं।
810
ये चारों साथ मिलकर लॉकडाउन में भी खूब मस्ती कर रहे हैं।
910
सर्बियन मॉडल नताशा ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों से ज्यादा काम उन्हें आइटम नंबर में मिला है।
1010
हार्दिक के साथ सगाई करने से पहले नताशा डीजे वाले बाबू गाने को लेकर चर्चा में आई थी।

Recommended Stories