इतनी लैविश लाइफ जीता है मुंबई इंडियंस का ये स्टार, कई मामालों में कोहली को भी छोड़ा पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) 11 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बेहतरीन खेल के साथ बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले हार्दिक ना सिर्फ दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर है, बल्कि स्टाइल में भी किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। उनके कपड़ों से लेकर उनके घड़ी और गाड़ी तक हर कुछ फर्स्ट क्लास होता है। हार्दिक ने पहले जितनी गरीबी में अपने दिन गुजारे आज अपनी कड़ी मेहनत से वह उतनी ही लैविश लाइफ जी रहे हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या की लाइफ स्टाइल, जिसे जीने का हर इंसान का सपना होता है....

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 2:30 AM IST
110
इतनी लैविश लाइफ जीता है मुंबई इंडियंस का ये स्टार, कई मामालों में कोहली को भी छोड़ा पीछे

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के चोर्यासी (सूरत) में हुआ था। उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या और माता का नाम नलिनी पांड्या हैं। हार्दिक और उनके भाई को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था।
(photo source- Instagram)

210

जब वह 5 साल के थे, तो उनके पिता का काम-धंधा चौपट हो गया था। पूरा परिवार एक टाइम के खाने के लिए भी मोहताज हो गया था। लेकिन पिता ने अपने दोनों बेटों के क्रिकेटर बनने के सपने को टूटने नहीं दिया। 
(photo source- Instagram)

310

हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya)ने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनका एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। जहां दोनों भाइयों ने अपनी ट्रेनिंग ली।
(photo source- Instagram)

410

बेटों की खेल के प्रति लगन को देखकर उनके पिता बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां पर हार्दिक का खेल निखरा और 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। 5 साल में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का एक अटूट हिस्सा बन गया है। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट में 532, 63 वनडे में 1286 और 49 टी20 में 484 रन अपने नाम किए है।
(photo source- Instagram)

510

इस समय वह आईपीएल 2021 के लिए यूएई में हैं। उनकी टीम मुंबई इंडियंस भले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है, लेकिन वह टी20 वर्ल्डकप के लिए अभी भी दुबई में हैं। उन्होंने 92 आईपीएल मैचों में 1476 रन अपने नाम किए है।
(photo source- Instagram)

610

आज हार्दिक ने सिर्फ अपने खेल से ही नहीं अपनी लैविश लाइफ से भी खूब सुर्खियां हासिल की है। उनका घर वडोदरा के पॉश इलाके में है, जो करीब 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसमें वह सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक लग्जरियस घर में होनी चाहिए।
(photo source- Instagram)

710

स्टाइल के मामले में हार्दिक अन्य खिलाड़ियों से काफी अलग है। कभी लाखों की कीमत वाला पजामा, तो कभी लाखों की घड़ी उनके हाथ में होती है। एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया था, कि हार्दिक उनसे भी ज्यादा स्टाइलिश हैं।
(photo source- Instagram)

810

पांड्या के कार लव की बात करें, तो उनके पास मर्सिडीज-एएमजी जी63, Audi A6 35 TDI सेडान, लैंड रोवर रेंज रोवर, लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO आरडब्ल्यूडी, मिनी क्लबमैन कूपर और जीप कंपस समेत करोड़ों की कई कारें हैं।
(photo source- Instagram)

910

2021 में उनकी नेट वर्थ $4 मिलियन यानी ₹30 करोड़ हैं। हार्दिक की कमाई का मुख्य स्त्रोत उनकी IPL और BCCI से मिलने वाली फीस है। इसके अलावा वह कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं।
(photo source- Instagram)

1010

हार्दिक के साथ-साथ उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) और उनका बेटा अगस्त्य (Agastya) भी हमेशा सुर्खियों में रहता हैं। पिछले साल ही दोनों की शादी हुई और 3 महीने बाद वह पिता भी बन गए।
(photo source- Instagram)

ये भी पढ़ें- पिता लगाते थे सब्जी का ठेला, अब IPL के बाद बेटा मचाएगा टी20 वर्ल्डकप में धमाल

Fact Check: RCB की जीत के बाद वायरल हो रही वामिका की तस्वीर, जानें इस फोटो का सच

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos