स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2015 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) महज 6 सालों में ही कामयाबी की बुलंदी पर पहुंच गए है। बड़ौदा से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर उन्होंने इंडियन क्रिकेट में सही स्टारडम हासिल की। इसका रिवॉर्ड उन्हें इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने प्रमोशन के रूप में दिया है और उन्हें ग्रेड ए में प्रमोट कर दिया है। दरअसल, बीसीसीआई ने गुरुवार को खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, जो सितंबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक का है। इसमें कई खिलाड़ियों को प्रमोशन, तो कई को डिमोशन मिला हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या जो कभी शुरुआती दौर में पाई-पाई को मोहताज थे, उन्हें सीधे 2 करोड़ का फायदा हुआ है।