देश के लिए बीवी-बच्चे को भूल गए हार्दिक पांड्या, दूसरे वनडे मैच के बीच जोखिम में डाल दी अपनी जान

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रही है। टीम में कई  अनुभवी खिलाड़ी हैं। पहले मैच हारने के बाद आज टीम दूसरे वनडे को जीतने की पूरी कोशिश में लगी है। इस बीच शुरुआत थोड़ी खराब जरूर हुई, लेकिन टीम शिद्दत से लगी है। इस बीच दूसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने वो किया, जिसे एक देशप्रेमी ही कर सकता है। टीम के लिए हार्दिक ने अपनी सेहत को इग्नोर कर दिया। जी हां, आपने देखा होगा कि हार्दिक ने पूरे आईपीएल में एक भी गेंद नहीं डाली थी।  इसके पीछे वजह थी उनके पीठ का दर्द। सर्जरी के बाद वो अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। इस कारण हार्दिक ने गेंदबाजी ना करने का फैसला किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच हारने के बाद जब दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम के गेंदबाज पीटने लगे, तो हार्दिक ने अपना दर्द भूलकर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 10:42 AM IST

17
देश के लिए बीवी-बच्चे को भूल गए हार्दिक पांड्या, दूसरे वनडे मैच के बीच जोखिम में डाल दी अपनी जान

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 नवंबर को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हरा दिया था। दूसरे मैच की शुरुआत भी भारत के लिए बुरी रही। 

27

दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जनकर पिटाई कर दी। विकेट की जगह गेंदबाज सिर्फ रन लुटाए जा रहे थे। टीम के गेंदबाजों को ऐसे फ्लॉप होता देख विराट कोहली भी टेंशन में आ गए। 
 

37

विराट ने अपनी टीम में 5 गेंदबाज रखे हैं। लेकिन जब पांचो फेल होते दिखने लगे तो कोहली ने मयंक अग्रवाल से भी गेंदबाजी करवा ली। लेकिन उन्होंने भी विकेट की जगह 10 रन लुटा दिए।  

47

इसके बाद सामने आए हार्दिक पांड्या। हार्दिक ने सेकंड वनडे मैच में गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया। टीम के लिए इस बल्लेबाज ने अपनी सर्जरी और दर्द को भुला दिया। हर कोई उनकी इस भावना को देखकर गदगद हो गया। 

57

बता दें कि हार्दिक पांड्या की पीठ ही सर्जरी हुई थी। अभी तक वो इससे पूरी तरह नहीं उबरे हैं। वो गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं। इस कारण वो पूरे आईपीएल में गेंदबाजी से दूर रहे। 
 

67

ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले वनडे में भी उन्होंने गेंद को हाथ में नहीं लिया। लेकिन दूसरे मैच में टीम के अन्य गेंदबाजों को पीटते देख, उन्होंने अपने दर्द को किनारे कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

77

इससे पहले जब आईपीएल के दौरान उनसे सिर्फ बल्लेबाजी करने के फैसले पर विचार पूछे गए तो उन्होंने साफ कहा था कि वो गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इसलिए वो सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं। जब तक वो फिट नहीं होंगे वो बॉलिंग नहीं करेंगे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos