स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) आईपीएल के साथ-साथ अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। पहला मैच हारने के बाद हार्दिक अपने बेटे के साथ सुपर संडे मनाते नजर आए और बीच किनारे चिल करती अपनी कुछ फोटो शेयर की है। जिसमें अगस्त्य और हार्दिक के दूसरे के साथ सुकून के पल बिता रहे है। वहीं, उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) ने भी इसपर प्यारा सा रिएक्शन दिया है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये क्यूट सी फोटोज....
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में हार्दिक अपने बेटे के साथ समुद्र किनारे चिल करते नजर आ रहे हैं।
27
फोटो शेयर कर हार्दिक ने लिखा- 'इस तरह रविवार का दिन मुझे बहुत पसंद है।' इन फोटोज में हार्दिक अपने बेटे को सीने से लगाए झूले पर झूलते दिख रहे हैं।
37
समुद्र किनारे रेत और लहरों का मजा लेते पापा और बेटे की ये फोटो वाकई में बहुत क्यूट है। दोनों ने इस फोटो में हैट लगाई हुई है।
47
हार्दिक और अगस्त्य की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 15 लाख ज्यादा लोग इन फोटोज को लाइक कर चुके हैं। वहीं, नताशा ने दोनों की तस्वीर पर लव और हार्ट इमोजी सेंड की है।
57
हार्दिक के साथ ही नताशा ने भी संडे को बेटे संग फोटो शेयर की। जिसमें वह स्विमिंग पूल में बेटे अगस्त्य और जेठानी पंखुड़ी शर्मा के साथ नजर आ रही हैं।
67
पिछले कुछ समय से हार्दिक अपने परिवार के साथ ही क्रिकेट टूर पर हैं। पहले पुणे में और अब चैन्नई में वह नताशा और अगस्त्य के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं।
77
बता दें कि इस समय हार्दिक अपनी टीम के साथ अपने अगले मैच की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को केकेआर के साथ चैन्नई के चोपॉक मैदान पर मुंबई इंडियंस का मैच होगा।