T20 मैच से पहले Hardik Pandya को मिली बड़ी खुशी, बेटे ने इस तरह पापा को कहा All the best

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में दामदार जीत के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 की तैयारी में जुटी है। 12 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी हुई है। इसके लिए वह नेट्स पर पसीना बहाते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि मैच से पहले ही पंड्या को एक बहुत बड़ी खुशी मिली है। किसी भी पेरेंट के लिए अपने बच्चे का एक-एक अचीवमेंट किसी माइलस्टोन से कम नहीं होता है। ठीक उसी तरह हार्दिक के लिए भी अपने 7 महीने के बेटे का पैरों पर खड़ा होना किसी माइलस्टोन से कम नहीं है। आइए आपको भी दिखाते हैं, कि कैसे छोटू पंड्या पापा को खड़े होकर दिखा रहा है....

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 6:08 AM IST
16
T20 मैच से पहले Hardik Pandya को मिली बड़ी खुशी, बेटे ने इस तरह पापा को कहा All the best

हार्दिक पांड्या ने अपने 7 महीने के बेटे अगस्त्य (agastya pandya) का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इस छोटे से वीडियो में अगस्त्य पहली बार अपने दोनों पैरों पर बिना किसी की मदद के खड़ा हुआ नजर आ रहा है। 

26

बता दें कि हार्दिक और नताशा का बेटा सोशल मीडिया स्टार है। उसके पहले बार बैठने से लेकर खड़े होने तक की सारी तस्वीरें हार्दिक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं।

36

इसके साथ ही उन्होंने अपने लिटिल चैम्प के साथ एक और फोटो शेयर की है। जिसमें ग्रीन कलर की टीशर्ट और गले में मोटी सी चेन पहन हार्दिक बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, छोटू पंड्या अपने पापा को देख मुस्कुराता हुआ दिख रहा है।

46

पिछले कुछ समय से हार्दिक अपने परिवार के साथ ही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद पहले मुंबई में उन्होंने अपने घर वालों के साथ समय बिताया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी उनकी वाइफ और बेटा पहले उनके साथ चैन्नई गए थे और अब तीनों अहमदाबाद में हैं।

56

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई, 2020 को लॉकडाउन में शादी की थी और इसके तुरंत बाद नताशा ने 30 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया। इससे पहले, इस जोड़ी ने 1 जनवरी 2020 को सगाई कर ली थी। दोनों की शादी को 2 महीने बाद 1 साल हो जाएगा।

66

हार्दिक इस समय टीम के साथ अहमदाबाद में ही हैं, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से 20 मार्च तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच टी 20 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 23 मार्च से 28 मार्च तक तीन वनडे मैच होंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos