सगाई के 8 महीने बाद ही पिता बने थे हार्दिक पंड्या, बच्चे को दुनिया में लाने को कहा इन लोगों को थैंक्स

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इसी साल 30 जुलाई को पिता बने हैं। 5 दिन बाद मां और बेटे के हॉस्पिटल से डिस्जार्ज होने के बाद उन्होंने अपने बेटे का घर पर वेलकम किया। अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड कर उन्होंने जानकारी दी और डेकोरेशन करने वाले को धन्यवाद किया। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई लाइक्स भी दिए हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं किस तरह हार्दिक पंड्या अपने बेटे के घर आने से पहले ही पूरे कमरे को सजा दिया। ब्लू कलर के बलून के साथ ही झूले पर भी गजब का डेकोरेशन किया है। साथ ही ब्लू ही कलर का एक केक भी बेटे के लिए लाया हुआ है। हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी को ही नताशा से सगाई की थी। इसके बाद लॉकडाउन में उन्होंने शादी की थी। जल्द ही दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी और कुछ दिनों पहले नताशा ने एक ने बेटे को जन्म दिया। अब हॉस्पिटल से घर आए बेटे की वेलकम तस्वीर उन्होंने शेयर की है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2020 9:54 AM IST
16
सगाई के 8 महीने बाद ही पिता बने थे हार्दिक पंड्या, बच्चे को दुनिया में लाने को कहा इन लोगों को थैंक्स

हार्दिक पंड्या ने जिस हॉस्पिटल में वाइफ नताशा की डिलेवरी हुई थी वहां के स्टॉफ को थैंक यू कहते हुए उनके साथ केक भी कट किया। 
 

26

इंस्टाग्राम पर उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए एक थैंक यू मैसेज डाला। इसमें उन्होंने कुछ फोटोस भी पोस्ट की। 

36

फोटो पोस्ट करते हुए पंड्या ने लिखा कि- 'स्पेशल थैंक्स टू आकांक्षा हॉस्पिटल। पिछले एक हफ्ते में आपने हमें घर की कमी महसूस नहीं होने दी। आप लोग हीरा हैं, मेरे बेटे को इस दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया'।

46

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने वाइफ नताशा स्टैनकोविच को थैंक्यू कहते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो खूब वायरल हुई थी। हार्दिक ने नताशा को गुलाब का फूल देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर शेयर कर हार्दिक ने लिखा कि, 'मेरे गुलाब के लिए गुलाब के फूल, मुझे बेहतरीन तोहफा देने के लिए शुक्रिया'। 

56

गौरतलब है कि पिता बनने के बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक शेयर की थी और लिखा था, 'यह भगवान का आशीर्वाद है'। बता दें कि हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा को दुबई में प्रपोज किया था।

66

इस कपल ने लॉकडाउन में शादी की थी। इसके चंद दिनों के बाद ही दोनों ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। अब दोनों ही बेटे को लेकर घर पहुंच चुके है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos