4 महीने का हुआ नन्हा पंड्या, जन्म के बाद पिता के साथ बिता पाया बस 15 ही दिन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी इस वक्त सिडनी में हैं। ऐसे में कई क्रिकेटर्स अपने परिवार से दूर हैं। वहीं, टीम के स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी और बेटे अगस्त्य से नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें घर से गए लगभग 4 महीने का वक्त बीत चुका है। ऐसे में 30 नवंबर को उनका शहजादा 4 महीने का हो गया। बता दें कि अगस्त्य के पैदा होने के बाद वह सिर्फ 15-20 दिन ही अपने पिता के साथ रह पाया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 3:45 PM / Updated: Dec 01 2020, 08:25 AM IST
18
4 महीने का हुआ नन्हा पंड्या, जन्म के बाद पिता के साथ बिता पाया बस 15 ही दिन

इंडियन क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस वक्त सिडनी में अपने घर से दूर है। वहीं, उनका बेटा अब 4 महीने का हो गया है।

28

छोटू पंड्या इन दिनों इंडिया में अपनी मां नताशा के साथ हैं। बेटे से दूर पापा पंड्या भी सोशल मीडिया के जरिए उससे जुड़े हुए है।

38

अगस्त्य (Agastya) का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। और अब वह 4 महीने का हो गया है। ऐसे में उससे मिलने के लिए हार्दिक बहुत ही उत्सुक हैं।

48

अभी हाल ही में वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक अपने बेटे को लेकर इमोशनल हो गए थे। बेटे को लेकर पूछे गए सवाल पर हार्दिक ने कहा कि 'बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है। 

58

पंड्या ने कहा था कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं'। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने जब घर छोड़ था तब वह 15 दिन का था। जब मैं लौटूंगा तब वह चार महीने का हो चुका होगा। मेरे लिए चीजें बदल गई हैं लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है। अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है।’

68

बता दें कि हार्दिक की मां नलिनी पंड्या भी आए दिन अपने पोते के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं, जिसमें दादी और पोता एक साथ बहुत एंजॉय करते हैं।

78

हार्दिक पंड्या की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को नताशा के साथ दुबई में सगाई की थी। वहीं मई महीने में शादी के बाद अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

88

नताशा स्टैनकोविच पेशे से मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 'सत्याग्रह' और 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। वहीं हार्दिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं। फिलहाल उन्होंने वनडे के 2 मैचों में शानदार पारी खेली। पहले मैच में उन्होंने 90 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने बॉलिंग कर 1 विकेट भी झटका था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos