2009 में इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत ने अबतक 100 वनडे मैच में 2412 रन बनाए है, जिसमें 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, ये उनका अबतक का बेस्ट स्कोर है। वहीं 114 टी20 मैचों में उन्होंने 2186 रन और 2 टेस्ट मैच में 26 रन बनाए हैं।