टेस्ट क्रिकेट में 114 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा, भारतीय गेंदबाज अश्विन के किया कमाल

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन सोमवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने वो कमाल करके दिखाया, जो 114 साल से कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया। भले ही भारतीय टीम की पारी 337 रनों पर सिमट गई लेकिन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स को आउट किया। अश्विन ने इसके साथ ही इतिहास भी रच दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 8:47 AM IST
18
टेस्ट क्रिकेट में 114 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा, भारतीय गेंदबाज अश्विन के किया कमाल

भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन आर अश्विन ने गेंद थामते ही ऐसा करिश्‍मा कर दिया जो 114 साल से देखने को नहीं मिला था। 

28

दरअसल, अश्विन के बतौर स्पिनर पहली गेंद पर किसी का विकेट लिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 114 साल बाद हुआ है। इससे पहले 1907 में साउथ अफ्रीका के अल्‍बर्ट वोल्‍गेरजा ने ये कारनामा किया था। 

38

उससे पहले 1888 में इंग्‍लैंड के बॉबी पील ने ऑस्‍ट्रेलिया के एलेक बैनरमैन को पहली गेंद पर शिकार बनाया था। अब ऐसा करने वाले अश्विन तीसरे स्पिनर बने हैं।

48

अश्विन ने पहली ही गेंद पर इंग्लिश बैट्समैन रोरी बर्न्‍स को स्लिप में खड़े अजिंक्‍य रहाणे के हाथों कैच कराकर आउट किया और अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया।

58

बता दें कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत की पारी को 337 रनों पर समेट दिया। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 241 रनों की लीड मिली है।

 

 

68

मैच के चौथे दिन वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों की पारी के चलते भारतीय टीम 337 रन बना पाने में सफल रही। जहां सुंदर ने शानदार 85 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं, अश्विन ने 31 रन ही बना पाएं।

78

इससे पहले मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। इस पारी में उन्होंने ने 91 बनाएं। वहीं, एक बार फिर पंत के साथ टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 119 रनों पार्टनरशिप की। उन्होंने 73 रन बनाएं। 

88

बता दें कि भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 73 रन तक ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos