पत्नि संग साउथ के सुपरस्टार से मिले युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- KGF से मिला RCB

Published : Feb 08, 2021, 09:50 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम चैन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है, तो वहीं, भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु में घूम रहे हैं। इस दौरान युजी और उनकी कोरियोग्राफर-यूट्यूबर पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने केजीएफ स्टार यश से बेंगलुरु में मुलाकात की। यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित को एक रेस्तरां में देख चारों ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई। चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो, धनाश्री वर्मा, यश और उनकी पत्नी एक साथ मौजूद हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं KGF और RCB की मुलाकात...

PREV
17
पत्नि संग साउथ के सुपरस्टार से मिले युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- KGF से मिला RCB

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और उसमें वो और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश के साथ नजर आ रही हैं।

27

इस तस्वीर में यश फॉर्मल शर्ट-पेंट पहने काफी डैशिंग लग रहे हैं जबकि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस राधिका पंडित सूट में नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, युजी को ब्लैक कलर की कैजुअल टी-शर्ट और जींस पहने देखा जा रहा है, तो उनकी पत्नी को लंबे सफेद शर्ट और खुले बाल में कहर ठा रही हैं।

37

चारों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 18 घंटे में लगभग 10 लाख फैंस उनकी फोटो को लाइक कर चुके हैं। कुछ फैंस ने कमेंट कर लिखा कि 'जब KGF से मिला RCB', तो किसी ने लिखा कि 'आपका स्वागत है युजी KGF 2 कास्ट में।'

47

बता दें कि  KGF मूवी में रॉकी का किरदार निभाने वाले यश (Yash) ने साउथ इंडियन फिल्म से लेकर बॉलीवुड तक में खास पहचान बनाई है। और जल्द ही यश की KGF-2 रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

57

हाल ही में यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2 Teaser) का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे स्टार्स भी काम कर रहे हैं।
 

67

वहीं, युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की टीम से खेलकर आए हैं। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में वह 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

77

चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कभी अपने दिलकश अंदाज से, तो कभी अपने धांसू डांस से वह फैंस का दिल जीतती रहती हैं।
 

Recommended Stories