स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। LED लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई भी नजर नहीं आएंगी। इसके अलावा इसमें 50 डीलक्स रूम और 5 सूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स के लिए जगह, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया, 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम भी हैं।