दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का मैच, तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है ये मैदान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच (IND vs ENG, 3rd Test) अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (motera stadium) में खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। 24 फरवरी से यहां पर होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए खास तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं। बता दें कि इसी स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आकर करेंगे। वैसे तो इस विशाल स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोग इस साथ बैठकर मैच देख सकते हैं, लेकिन कोविड के चलते यहां 55 हजार लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस मैदान का तस्वीरें और इसकी खासियत क्या-क्या हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2021 2:54 AM IST
110
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का मैच, तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है ये मैदान

लगभग 1 साल से स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का मजा लेने वाले फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्रिकेट प्रेमी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच इस शानदार स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं।

210

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है।

310

24 फरवरी को ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद यहां आएंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विजन है। वे चाहते थे कि पुराने स्टेडियम को रेनोवेट करके इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जाए।

410

इस स्टेडियम की खास बात ये है कि कहीं से बैठकर भी मैच देखा जाए तो विजन एकदम क्लियर होगा, क्योंकि मैदान के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है। 

510

इस स्टेडियम में अलग-अलग प्रकार की 11 पिचें हैं, जिसमें से 5 में लाल मिट्टी और 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 2 प्रैक्टिस ग्राउंड भी खिलाड़ियों के लिए बनाए गए हैं, जिसमें 9 पिचें हैं। खिलाड़ियों की सहुलियत के लिए यहां चार ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए है।

610

अक्सर हम देखते हैं कि बारिश के चलते कई बार मैच को काफी समय के लिए रोकना पड़ता हैं, लेकिन इस स्टेडियम की खासियत है कि कितनी भी बारिश क्यों न हो मैदान सिर्फ आधे घंटे में सूख जाएगा।

710

700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बने इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। हालांकि कोरोना के चलते अभी 50 फीसदी यानि की 55 हजार लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई है। वीआईपी गेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं।

810

स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। LED लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई भी नजर नहीं आएंगी। इसके अलावा इसमें  50 डीलक्स रूम और 5 सूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स के लिए जगह, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया, 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम भी हैं।

910

बता दें कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम था, लेकिन अब अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम इस लिस्ट में टॉप पर आ गया है। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम बनाने वाली कंपनी ने ही इसे डिजाइन किया है।

1010

क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम में आने वाले समय में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक जैसे अन्य स्पोर्ट्स के लिए एकेडमी बनाई जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos