Oval ही नहीं Internet पर भी छाए कप्तान कोहली, इस तरह ट्रोलर्स का हुआ मुंह बंद

Published : Sep 07, 2021, 08:21 AM ISTUpdated : Sep 07, 2021, 03:13 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच (ENG vs IND) में भारत की रोमांचक जीत के बाद, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की हर जगह तारीफ की जा रही है। कुछ समय पहले आर अश्विन को टीम से बाहर करने पर जिस कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा था, आज उन्हीं की कप्तानी के कसीदे पढ़े जा रहे है। बता दें कि भारत ने 50 साल बाद कोहली की कप्तानी में ये कारनामा किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर किस तरह का रिएक्शन आ रहा है आइए आपको दिखाते हैं....

PREV
18
Oval ही नहीं Internet पर भी छाए कप्तान कोहली, इस तरह ट्रोलर्स का हुआ मुंह बंद

भारतीय कप्तान की छवि ऐसी है कि जब उनका बल्ला सैकड़ों में बात नहीं कर रहा होता है, तब भी उनकी ऑन-फील्ड उपस्थिति कमाल की होती है। इतना ही नहीं वह अक्सर सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र में रहते हैं- चाहे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली टीम से रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने के लिए उनके "विचित्र" कहकर ट्रोल किया गया हो या क्रिकेट के मैदान पर उनका ओवर-द-टॉप रहना।

28

सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने कोहली की कप्तानी में वो कारनामा करके दिखाया, जिसका इंतजार भारत को 50 सालों से था। भारत ने इंग्लैंड को ओवल में चौथे टेस्ट में 157 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। यहां भारतीय टीम को 50 साल बाद जीत मिली है। टीम इंडिया ने 1971 में आखिरी बार ओवल में टेस्ट मैच अपने नाम किया था।

38

इस जीत के बाद विराट ना सिर्फ ओवल के छाए बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने लिखा कि, क्रिकेट में हमेशा याद रखें दो नियम: 1. कोहली कप्तानी पर कभी संदेह नहीं करें, 2. पहला नियम भूलें नहीं.. GOAT Captain...

48

वहीं, एक यूजर ने लिखा- आइए कप्तानी के बारे में बात करते हैं इस टेस्ट में मिली तमाम आलोचनाओं के बाद उन्होंने शानदार नेतृत्व किया.. बदलाव अच्छे थे, योजना शानदार थी, फील्ड प्लेसमेंट सटीक थे। नई गेंद को लेट करने से भी काम हुआ। आपने उनकी (विराट कोहली) बहुत आलोचना की है लेकिन वह आदमी अब प्रशंसा का पात्र है।

58

इस तरह की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली की कैप्टनिश में भारतीय टीम हल्क की तरह परफॉर्म करती हुई दिखाई गई है। 
 

68

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के नाम से बने एक फैन पेज पर इस तरह की फोटो शेयर की गई। जिसमें कोहली बीन बजाते नजर आ रहे हैं और इसपर लिखा कि 'इंग्लैंड वालों की बैंड बजा दी।'

78

बता दें कि इस मैच में कोहली ने बेहतीन कप्तान निभाई। वह लंच के बाद जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को लाए और दोनों ने 2-2 विकेट लिए। फिर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को गेंद दी और शार्दुल को जो रूट मिला। इसके बाद टी ब्रेक से पहले आखिरी ओवर में उन्होंने गेंद उमेश यादव को दी और उमेश को वोक्स का विकेट मिला। जिसके चलते भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 210 रन पर सिमेट दिया।

88

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 65 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें 38 में जीत और सिर्फ 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 14 मैच ड्रॉ रहे।
 

Recommended Stories