कप्तानी ही नहीं लाइफस्टाइल के मामले में भी कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं Rohit Sharma, देखें उनकी 10 तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार शाम 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज से आराम दिया गया है। अब देखना होगा, कि कोहली की गौरमौजूदगी में शर्मा जी टीम की कैसी कप्तानी निभाते हैं, लेकिन उससे पहले आज हम आपको दिखाते हैं, हिटमैन शर्मा की लाइफस्टाइल....

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2021 5:03 AM IST
111
कप्तानी ही नहीं लाइफस्टाइल के मामले में भी कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं Rohit Sharma, देखें उनकी 10 तस्वीरें

आईपीएल (IPL) में 5 बार अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा के हाथ में भारत की टी20 इंटरनेशनल की कमान सौंपी गई है। पिछले कई सालों में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी और आईपीएल में कप्तानी से सभी को इंप्रेस किया और ऐसी ही उम्मीद उनसे आगामी सीरीज के लिए भी की जा रही है।

211

रोहित शर्मा अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी शादी उनकी मैनेजर रही रितिका सजदेह से 13 दिसंबर 2015 को हुई थी। दोनों की एक बेटी समायरा भी है।

311

रोहित शर्मा का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में स्थित आहूजा अपार्टमेंट्स में है। 6,000 स्क्वायर फीट में बना ये अपार्टमेंट सभी सुख-सुविधाओं और लक्जरी से लेस है। रोहित का घर बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है। इसमें 4 किंग साइज बेडरूम, हॉल और किचन है।

411

रोहित शर्मा ने ये घर अपनी सगाई के बाद साल 2015 में 30 करोड़ में खरीदा था। शादी के बाद से रोहित और रितिका इसी घर में रह रहे हैं। इस घर की बालकानी से अरब सागर का सुंदर नजारा दिखता है।

511

रोहित और रितिका का घर बेहद लग्जीरियस है। कमरों में खास तरह की डिजाइनिंग की गई है। ऊपर लगा झूमर रूम की शोभा बढ़ाता हैं। वहीं बड़ी सी कांच की खिड़की से पूरा समुद्र दिखाता है।

611

रोहित शर्मा और रितिका के इस घर का इंटीरियर बेहद ही क्लासिक है। उन्होंने सिंगापुर के पालमर एंड टर्नर आर्किटेक्ट्स से अपना फ्लैट डिजाइन करवाया था।

711

आहूजा अपार्टमेंट्स की लक्जरी सुविधाओं में एक क्लब हाउस और एंटरटेंमेंट एरिया शामिल हैं। इसके अलावा स्पा, जकूज़ी, मिनी थियेटर, योग रूम, सिगार रूम, वाइन सेलर और एक बिजनेस एरिया भी है।

811

इतना ही नहीं रोहित के पास खंडाला में भी एक हॉलीडे होम है, जहां वे कभी-कभी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास कई शहरों में प्रॉपर्टीज हैं।

911

रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की बात की जाए तो, उनके पास कई लक्जीरियस कारें हैं। जिसमें बीएमडब्लयू एम 5 में रोहित अक्सर घूमते नजर आते हैं, इसकी कीमत करीब 1.33 करोड़ है। 

1011

विराट और अन्य स्टार्स की तरह रोहित को घड़ियों पहनना बहुत पसंद है। उनके पास हुबलॉट ब्रांड की घड़ी है। यह लग्जरी कंपनी सिर्फ 1 मॉडल की 500 घड़ियां ही बनाती है। रोहित की इस घड़ी की कीमत करीब 28 लाख की है।

1111

रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा के पास कुल 18.7 मिलियन डॉलर (133.2 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। उन्हें सबसे ज्यादा पैसे आईपीएल, बीसीसीआई और ब्रांड प्रमोशन से मिलता है। इसके अलावा वह जियो, विडियोकॉन डी2एच, एडिडास, सीएट टायर निसान और कई कंपनियों का ब्रांड प्रमोशन करके भी करोड़ों कमाते है। बीसीसीआई की ओर से उन्हें ग्रेड A+ लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये फीस मिलती है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, रोहित को कप्तानी

इंदौर: अवेश खान के घर, फोन की कीमत, धन की दुकान, टीम इंडिया में होने से खुश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos