IND vs SA: कोहली ने जमाई 28वीं टेस्ट फिफ्टी और तोड़ा ये रिकॉर्ड, जानें- मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 8 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए। एडन मार्करम 8 रन और नाइट वॉचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका ने 10 रन पर खोया पहला विकेट
भारत की तरह ही साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी काफी खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने टीम शानदार शुरुआत करते हुए 10 के स्कोर पर ही मेजबान टीम को पहला झटका दे दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर) को पुजारा के हाथों कैच करवाकर चलता किया। एल्गर ने 16 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 3 रन बनाए।
भारत ने पहली पारी में बनाए 223 रन
लगातार विकेटों का पतन होने से भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करे से चूक गई और केवल 77.3 ओवर खेलकर 223 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (79 रन) एक छोर से काफी देर तक संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उचित सहयोग नहीं मिल पाया।
भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ विराट और पुजारा (43 रन) ने ही संघर्ष किया। मेजबान टीम की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 विकेट हासिल किए। मार्को जेन्स के खाते में 3 विकेट आए। ओलिवियर, लंगी एनगिडी और केशव महाराज 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
विराट ने जमाया टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक
टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 158 गेंदों का सामना किया। विराट 201 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। ये इस सीरीज में विराट का पहला अर्धशतक है।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा। विराट ने अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ 2012-13 में बनाया था।
विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। विराट साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पहली पारी में 14 वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उनके नाम साउथ अफ्रीका में 1,161 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
अर्धशतक जमाने से चूके पुजारा
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में अर्धशतक जमाने से चूक गए। पहले पारी में वे शानदार लय में नजर आ रहे थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 55.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए। मार्को जेन्सन की सीधी गेंद पर विकेटकीपर वेरेने को कैच दे बैठे। पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।
एक बार फिर फ्लॉप रहे रहाणे
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। पहली पारी में वे 75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 9 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और केवल 2 चौके जमा पाए। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
टीम इंडिया ने मैच में किए दो बदलाव
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। हनुमा विहारी (Hanuma Vihar) की जगह विराट कोहली अंतिम एकादश में शामिल हुए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में जगह दी गई है। सिराज चोटिल होने के कारण तीसरा मैच नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम में पिछले मैच की टीम को ही बरकरार रखा है और कोई बदलाव नहीं किया है।