Published : Dec 26, 2021, 10:12 PM ISTUpdated : Dec 26, 2021, 10:18 PM IST
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की।
210
केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन शतक जमाया। उन्होंने 218 गेंदों का सामना किया और पारी में 14 चौके और 1 छक्का जमाया। राहुल 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
310
केएल राहुल के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक रहा। उनका यह शतक कई लिहाज से खास रहा। उनके द्वारा अब तक जमाए गए 7 शतकों में से 6 विदेश सरजमीं पर बने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उनका पहला शतक है।
410
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले वे केवल दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वसीम जाफर ने बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका में शतक जमाया था।
510
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये तीसरा शतक है। सेना देशों में केएल राहुल का ये चौथा शतक है। सेना (SENA) देशों से मतलब है साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया।
610
ओपनर मयंक अग्रवाल ने दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का छठवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ मयंक ने केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की। मयंक 123 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। 48.78 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 9 चौके भी जमाए।
710
टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वे 94 गेंदों में 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। इस पारी में उन्होंने 37.23 की औसत से बल्लेबाजी की। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए।
810
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे टेस्ट में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा पिछली 42 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
910
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज लुंगी एनगिडी रहे। भारतीय टीम के तीनों विकेट उन्हीं के खाते में गए। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने एक ही ओवर में आउट किया। उनका तीसरा शिकार विराट कोहली बने।
1010
भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में यादगार डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर इतिहास रचा था। हालांकि इतने दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया।