IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी

Published : Dec 19, 2021, 05:12 PM ISTUpdated : Dec 19, 2021, 05:53 PM IST

साउथ अफ्रीका में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया। 

PREV
110
IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगी। 

210

रविवार को भारतीय टीम के अभ्यास का दूसरा दिन है। भारतीय टीम शुक्रवार को ही जोहानसबर्ग पहुंची थी और टीम ने अगले ही दिन से अभ्यास शुरू कर दिया था।  

310

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के दूसरे अभ्यास सत्र की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं। 

410

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी कर अपनी धार तेज की। इस सीरीज में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। 

510

हेड कोच राहुल द्रविड़ अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को बोर्ड पर लिखकर कुछ समझाते हुए दिखाई दिए।  

610

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान ही कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को बीच-बीच में नसीहत देते हुए भी नजर आए। 

710

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच अभ्यास सत्र केे दौरान काफी बातचीत हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। 

810

2018 में दमदार रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन 

टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीती है। इस बार इस सीरीज जीत के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय टीम पूरा जोर लगा रही है। भारतीय टीम ने साल 2018 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम उस दौरे पर एक टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही थी। 

910

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

1010

टेस्ट सीरीज: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

वनडे सीरीज: 

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन) 

Recommended Stories