ऑस्ट्रेलिया के मैदान में ही फूट-फूटकर रो पड़ा ये क्रिकेटर, इस आवाज को सुनकर हो गया था भावुक

Published : Jan 07, 2021, 10:54 AM IST

स्पोर्टस डेस्क : ये तो हम जानते हैं कि किसी भी क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के देश का राष्ट्रीय गान बजाया जाता है। ये पल देखकर अधिकतर लोगों के मन में देशप्रेम की भावना जगृत होती है। ठीक ऐसा ही हुआ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ, जो नेशनल एंथम के दौरान भावुक हो गए और बीच मैदान पर ही उनके आंखों में आंसू आ गए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन शुरुआत में ही सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 5 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया।

PREV
17
ऑस्ट्रेलिया के मैदान में ही फूट-फूटकर रो पड़ा ये क्रिकेटर, इस आवाज को सुनकर हो गया था भावुक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिखाया कि देश के लिए वास्तव में खेलना उनके लिए कितना मायने रखता था।  

27

पहले पिता की मौत के बाद भी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने का फैसला और अब राष्ट्रगान के दौरान भावुक होना उनका देश प्रेम साफ दिखाता है।

37

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान के समय इमोशनल हो गए और मैदान पर रोने लगे। आंखो से आंसू पोंछती उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

47

इस मैच की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रर्दशन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट किया था। वॉर्नर महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

57

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इससे पहले मेलबर्न में खेले गए मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। कलाई की चोट के चलते मोहम्मद शमी की जगह सिराज को मौका मिला था। पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। ये उनका दूसरा टेस्ट मैच है और इसमें भी उन्होंने 1 विकेट तो कुछ ही ओवर में अपने नाम कर लिया। 

 

 

67

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही अपने पिता को खो दिया था, लेकिन वह लौटकर भारत नहीं आए और अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया।

77

बता दें कि सिराज के पिता एक ऑटो चालक थे, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर अपने बेटे का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया था। वहीं, सिराज भी एक अच्छे बेटे की तरह अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं।

Recommended Stories