इसके साथ ही अगर कोहली इस वनडे मैच में 1 सेंचुरी मारते हैं, तो वह दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं। जी हां, सचिन के नाम वनडे में घरेलू जमीन पर 20 शतक दर्ज है और कोहली के 19 शतक हैं। ऐसे में अगर विराट इस सीरीज में एक भी शतक लगाते हैं, तो वह सचिन की बराबरी कर लेंगे।