भले ही मुंबई इंडियंस वो मैच हार हई हो, लेकिन आईपीएल के खिताब पर एक फिर उसने कब्जा जमाया। वहीं, ईशान किशन के आईपीएल में खेल को देखकर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। उनके अबतक के क्रिकट करियर की बात करें तो, आईपीएल के 51 मैचों में उन्होंने 1211 रन अपने नाम किए है।