बता दें कि रवि शास्त्री की शादी 1990 में क्लासिकल डांसर रितु से हुई थी। शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में उनकी बेटी अलका का जन्म हुआ। हालांकि, नवंबर 2012 में रितु और शास्त्री की शादी टूट गई, उसके बाद से उनका नाम कभी अमृता सिंह तो कभी निम्रत कौर के साथ जोड़ा गया।