भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को खेले गए पहले मैच में दर्शकों को उस वक्त झटका लगा, जब मैच की ओपनिंग करने शिखर धवन और केएल राहुल क्रीज पर आए। दरअसल, एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा ओपनिंग करने वाले हैं। लेकिन आखिरी वक्त पर ये फैसला बदल लिया गया और रोहित को पहले मैच से बाहर रखा गया।