स्पोर्ट्स डेस्क : इस बात में कोई शक नहीं है, कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 फॉर्मेट में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी फिरकी गेंद देखकर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी चौंक जाता है। हाल ही में इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में बुमराह को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई है। शादी के बाद पहली बार शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 (India vs England T20 Series) मुकाबला खेलने उतरे युजवेंद्र चहल ने ये मुकाम अपने नाम किया। उन्होंने 46 मैचों में 60 विकेट अपने नाम किए, जो किसी भी भारतीय स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 59 विकेट चटकाए हैं।