बेहद खूबसूरत है इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की गर्लफ्रेंड, रेसकोर्स में हुई थी दोनों की मुलाकात

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय इंग्लैंड की जमीन पर उनके खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच की दूसरी पारी में भारत ने 378 रनों का लक्ष्य इंग्लिश (England) टीम को दिया। जिसमें जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow) और बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में भी शतकीय पारी खेली थी। वह इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं जॉनी बेयरस्टो की कथित को गर्लफ्रेंड से...

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 6:49 AM IST
17
बेहद खूबसूरत है इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की गर्लफ्रेंड, रेसकोर्स में हुई थी दोनों की मुलाकात

जॉनी बेयरस्टो की गर्लफ्रेंड एलेनोर टॉमलिंसन (Eleanor Tomlinson) एक फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर हैं। उन्होंने एंगस, जैक द जाइंट स्लेयर, थोंग्स और परफेक्ट स्नोगिंग जैसी इंग्लिश फिल्मों में काम किया है।

27

एलेनोर टॉमलिंसन का जन्म 19 मई 1992 को लंदन में हुआ था। जब वह छोटी थी तब उसका परिवार यॉर्कशायर चला गया। उनकी मां जूडिथ हिल्बर्ट एक गायिका और पिता मैल्कम टॉमलिंसन एक अभिनेता और एक घुड़सवार कमेंटेटर हैं। उनका एक भाई रॉस टॉमलिंसन भी एक अभिनेता  है।

37

खबरों की मानें तो वो 2018 से इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा जा चुका है। लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है।

47

बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक रेसकोर्स (घोड़ों की रेस) में हुई थी। जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया और यहीं से उनकी दोस्ती हुई।

57

जॉनी बेयरस्टो से पहले एलेनोर टॉमलिंसन अपने पोल्डार्क एक्टर हैरी रिचर्डसन के साथ भी रिश्ते में थी। इतना ही नहीं उन्होंने 2008 में सीन बॉर्के को डेट किया और फिर वह बेन एटकिंसन के साथ रिश्ते में थीं, जो पोल्डार्क में एडन टर्नर का स्टंटमैन था। दोनों ने दोनों को दो साल तक डेट किया।
 

67

एलेनोर टॉमलिंसन के करियर की बात की जाए तो वह एक पॉपुलर इंग्लिश एक्ट्रेस है। उन्होंने अपनी यंग एज से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया और उन्हें जैक द जायंट सेलर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। हाल ही में वह बीबीसी टेलीविजन आउटलॉज के लिए कॉमेडी ड्रामा में दिखाई गई थी। जिसमें उन्होंने गैबी की भूमिका निभाई थी।

77

दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो की बात की जाए तो वह इंग्लिश टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दी और चौथे दिन तक 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 106 रन बनाए थे।

ये भी देखें : 1 नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने 2 बार की शादी, एक की बीवी तो प्रेगनेंसी टाइम में कर बैठी थी इश्क

PV Sindhu Birthday: 27 की हुई भारतीय शटलर पीवी सिंधु, यहां देखें उनके 5 जबरदस्त रिकॉर्ड

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos