चूंकि, युजवेंद्र चहल पहले से ही भारत में है, तो वह गुरुवार को ही जयपुर पहुंच गए। उनके सथ उनके टीममेट ऋतुराज गायकवाड भी हैं। बाकि खिलाड़ियों को 13 नवंबर तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। यहां पहुंचने के बाद चहल ने होटल रूम से अपनी 2 तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- 'क्वारंटीन लाइफ, डे वन...'
(Photo Source- Instagram)