IND V/S SL 1st T20: कब और कहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका का पहला मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Published : Jan 03, 2023, 12:05 PM IST

India V/S Sri Lanka T20 Series. भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी 2023 को मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच शाम को 7 बजे से यह मैच खेला जाएगा। भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद 3 वनडे मैच भी खेले जाने हैं। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे जबकि श्रीलंका की कमान दसुन शनाका के हाथ में है। एक तरफ भारत की लगभग नई टी20 टीम है तो दूसरी तरफ श्रीलंका की एशिया कप विनर टीम। इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।  

PREV
15
IND V/S SL 1st T20: कब और कहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका का पहला मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

टीम की कमान हार्दिक के हाथ
भारतीय टीम पहली बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बगैर मैच खेलेगी। टीम में रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शुभमन गिल को शामिल किया गया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और कप्तान हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी होंगे। गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल टीम के स्ट्राइक गेंदबाज होंगे। वहीं उमरान मलिक को तीसरे गेंदबाज की भूमिका दी जा सकती है। हालांकि टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज भी हैं जिन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है।

25

कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 6.30 बजे होगा। भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यदि यूजर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
 

35

रोमांचक होने वाली है सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका के बीच यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है क्योंकि एक तरफ एशिया कप की विनर टीम श्रीलंका होगी। वहीं दूसरी तरफ भारत की वह टीम जो कागज पर एकदम नई है। टीम में शामिल शुभमन गिल, शिवम मावी और मुकेश कुमार को टी20 डेब्यू करना है। जबकि ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ की नई जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग करने वाली है।

45

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।

55

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दशुन शनाका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसील्वा, वनिंदु हसरंगा, असेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें

India V/S Sri Lanka: 3 बड़े स्टार्स के बगैर उतरेगी टीम इंडिया, कैप्टन हार्दिक के लिए यह हो सकती है प्लेइंग XI

Recommended Stories