IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

Published : Jul 21, 2022, 09:20 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। पहला मैच वेस्टइंडीज (West Indies) के त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही वनडे फॉर्मेट की बेहतरीन टीमें हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाजों के नाम है। आइए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने कैरेबियन टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं...

PREV
15
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

विराट कोहली 
भले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। लेकिन लगभग हर रिकॉर्ड में विराट कोहली आज भी कायम है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 42 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2261 रन है। इस दौरान कोहली ने अपने बल्ले से 9 शतक और 11 अर्धशतक भी बनाए हैं। 

25

रोहित शर्मा 
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा शामिल है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1601 रन है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 12 अर्धशतक भी निकले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 162 रन है।
 

35

सचिन तेंदुलकर 
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 39 मैचों में 1573 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़ें।
 

45

राहुल द्रविड़ 
मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 40 मैच में 1348 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 8 अर्धशतक भी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 109 रन रहा है।
 

55

सौरव गांगुली 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 27 मैच में 1142 रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, उनके बल्ले से एक भी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं निकला।

यह भी पढ़ें कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल भारतीय दल का PM ने बढ़ाया हौसला-'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में'

माता-पिता किसान और बेटी बनी ओलंपियन, जानें सलीमा टेटे का लाइफ स्ट्रगल, कैसे बनीं चैंपियन हॉकी प्लेयर

Read more Photos on

Recommended Stories