हॉकी वर्ल्ड का आयोजन
हर 4 साल पर होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत को मिली है। यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक ओडिशा के राउरकेला में खेला जाएगा। दुनिया की कुल 16 हॉकी टीमों को 4-4 के ग्रुप में विभाजित किया गया है। भारतीय टीम ग्रुप डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमों के साथ है। चारों ग्रुप की 2 शीर्ष टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।