मैच के 8 धांसू रिकॉर्ड: विनिंग मोमेंट्स की 9 PHOTOS- 10 श्रीलंकाई मिलकर भी सूर्या से 20 रन ही ज्यादा बना सके

India V/S Sri Lanka. भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने 91 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका पर लगातार 6ठीं बार सीरीज जीती है। यदि हम टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिला दें तो भारत की यह 25वीं सीरीज विन है और पिछले 40 साल से भारत ऐसा ही करता आ रहा है। यानी भारत अपने पड़ोसी देश पर करीब 40 साल से बढ़त बनाए हुए है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज तो जीत ही ली है और अब उनकी नजर वनडे सीरीज पर होगी। भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 10 जनवरी से होने वाली। देखें यह 8 फोटोज...
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 08 2023, 12:01 PM IST

19
मैच के 8 धांसू रिकॉर्ड: विनिंग मोमेंट्स की 9 PHOTOS- 10 श्रीलंकाई मिलकर भी सूर्या से 20 रन ही ज्यादा बना सके

6वीं टी20 सीरीज की जीत
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 6वीं टी20 सीरीज जीतकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। हालांकि 2009 में दोनों के बीच टी20 सीरीज 1-1 से ड्रा हुई थी लेकिन भारतीय टीम को श्रीलंका सीरीज में नहीं हरा पाई है।

29

25 द्विपक्षीय सीरीज जीत
भारत और श्रीलंका के बीच पिछले 40 सालों में वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर कुल 25 सीरीज खेली गई है। ताज्जुब की बात है कि श्रीलंका इनमें से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाई है। तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम पड़ोसी देश पर हावी रही है।

39

10वीं घरेलू सीरीज में जीत
भारत 2019 से लगातार 12वीं घरेलू सीरीज में जीत हासिल कर चुका है। यानि घरेलू मैदान पर भारतीय टीम लगातार सीरीज जीत रही है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 सीरीज ड्रा पर खत्म हुई लेकिन कोई और सीरीज भारत नहीं हारा है।

49

श्रीलंका के खिलाफ 200 प्लस रन
भारत बनाम श्रीलंका के बीच यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा। भारत ने चौथी बार श्रीलंका के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले भारतीय टीम सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही 200 प्लस रन 4 बार से ज्यादा बना चुकी है।

59

आगे है वनडे सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया है। इसके बाद अब वनडे सीरीज (Ind vs Sl ODI Series) में दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। 

69

दूसरी सबसे बड़ी घरेलू जीत
भारतीय टीम ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया है और यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को ही 93 रनों से हराया था। यह जीत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही आई थी।

79

सूर्या के कितने कमाल
भारत बनाम श्रीलंका के मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 का तीसरा शतक जड़ा और वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित शर्मा 4 शतक ही उनसे आगे हैं और अभी इस साल कई टी20 मैच खेले जाने हैं।

89

सबसे तेज टी20 सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 45 गेंद पर टी20 शतक जड़ा है और ऐसा करने वाले वे भारत के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ही हैं जिन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर शतक लगाताय था। अब सूर्या उनके पीछे हैं।

99

सूर्या के 1500 रन भी पूरे
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सूर्यकुमार यादव ने अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि इतने रनों के लिए सूर्या ने सिर्फ 843 गेंदों का सामना किया। यह आश्चर्य की बात है कि सूर्यकुमार यादव लगातार 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL ODI Series: टीम इंडिया के 3 टॉप गन की वापसी, जानें क्या है 3 वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos