मयंक ने अकेले बांग्लादेश की पारी से ज्यादा रन बनाए, तो शमी ने झटके 7 विकेट, ये हैं मैच के 5 हीरो

इंदौर. यहां के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश कों पारी और 130 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश पर हावी दिखे। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी 493 रन पर घोषित की। इस आधार पर भारत को पहली पारी में 343 रन की बढ़त मिली। जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी 213 रन पर सिमट गई।  भारत की जीत में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी समेत इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 11:10 AM IST / Updated: Nov 16 2019, 04:41 PM IST
15
मयंक ने अकेले बांग्लादेश की पारी से ज्यादा रन बनाए, तो शमी ने झटके 7 विकेट, ये हैं मैच के 5 हीरो
मयंक अग्रवाल- भारत की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 243 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने द. अफ्रीका के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया था। अग्रवाल ने इस मैच में 330 गेंद खेली। उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और 8 छक्के लगाए।
25
अजिंक्य रहाणे- अजिंक्य रहाणे ने भारत की ओर से पहली पारी में 86 रन बनाए। उनकी पारी ऐसे वक्त पर आई, जब भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट खो दिया था। रहाणे ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए।
35
मोहम्मद शमी- भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी सफल रहे। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल कही जाने वाली इंदौर की पिच पर उन्होंने पहली पारी में बांग्लादेश के 3 खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी पारी में शमी ने चार विकेट लिए।
45
आर अश्विन- भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी पूरी लय में दिखे। अश्विन ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। अश्विन ने इस मैच में भारत की जमीन पर 250 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ अश्विन ने सबसे कम मैचों में 250 विकेट के मामले में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया।
55
उमेश यादव- उमेश यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की। उमेश यादव ने दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए। यादव ने दूसरी पारी में मोमिनुल हक और मेंहदी हसन को आउट किया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos